Lok Sabha Election: दिल्ली में कांग्रेस का हाथ इस शर्त पर थामने को तैयार आप

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस को दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ने के लिए कुछ शर्ते रखी है।आप ने कांग्रेस को एक सीट देने की बात कही है। फिलहाल, कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन वह सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।
आप ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन व विभिन्न राज्यों में उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक की। इस दौरान सीट बंटवारे पर मंथन हुआ। बैठक के बाद आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि विभिन्न राज्यों के साथ-साथ दिल्ली के मामले में भी चर्चा हुई। दिल्ली में सात में से एक सीट कांग्रेस को देने का निर्णय लिया गया है। कांग्रेस की लोकसभा व विधानसभा में एक भी सीट नहीं है, इसलिए यहां उसकी एक भी सीट नहीं बनती। फिर भी हम एक सीट ऑफर कर रहे हैं। एक महीने से हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कोई हल निकाला जा सके, लेकिन कांग्रेस कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है। इस तरह से चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। अभी हम दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रहे हैं। अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा तो कुछ दिनों में छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे।

यह भी पढ़े : Noida News: अजब शादी की गजब है दहेज की कहानी, वीडियो वायरल, जानें क्या हुआ लेनदेन

 

आप का गोवा के एक उम्मीदवार तय
आप ने साउथ गोवा से एक प्रत्याशी की घोषणा की। बेनोलिम विधानसभा से आप विधायक बेंजी बिगास को प्रत्याशी बनाया गया है। गोवा विधानसभा चुनाव में आप की दो सीटें आईं थीं और दोनों साउथ गोवा में हैं। वहीं, कांग्रेस के गोवा में फिलहाल तीन विधायक हैं। इसमें से दो विधायक साउथ गोवा और एक नॉर्थ गोवा से है, इसलिए आप कोे गोवा में एक सीट मिलनी चाहिए।
गुजरात के 2 उम्मीदवार के नाम घोषित
आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ. संदीप ने गुजरात के भी दो उम्मीदवारों की घोषणा की। भरूच लोकसभा क्षेत्र से पहले ही चैतर वसावा को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा भावनगर से उमेश भाई मकवाना उम्मीदवार होंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव में आप ने पांच सीटें जीती थीं और करीब 13 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को 17 सीटें जीतने पर 27 प्रतिशत वोट मिले थे। इस कारण आप को एक तिहाई और कांग्रेस को दो तिहाई सीट मिलनी चाहिए। लिहाजा, गुजरात में आप की आठ और कांग्रेस की 18 सीटें बनती हैं, इसलिए इंडिया गठबंधन से 8 सीटें मांगी है।

यह भी पढ़े : Business News: वालमार्ट का सालाना 10 अरब डॉलर की भारत से खरीद करने का लक्ष्य

 

निष्कर्ष निकालने पर जोर
पाठक ने कहा कि हरियाणा और चंडीगढ़ में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द बातचीत शुरू कर कोई हल निकालने चाहिए। पंजाब में पहले ही स्पष्ट है कि आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी। आम आदमी पार्टी गठबंधन धर्म का पूरा सम्मान करती है। हमारा उद्देश्य देश को बचाना है। आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, देश महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें यह देखना पड़ेगा कि भाजपा को कौन और कैसे हरा सकता।

शेयर करें