बलिया(यूपी) के थाना-सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम-काजीपुर निवासी सोमनाथ पासी पुत्र स्व०चंद्रिका प्रसाद को,लगभग रात्रि 8 बजे, ग्राम-मुस्तफाबाद स्थित इंदल वर्मा के ईट भट्ठा पर वर्षो से रह रहे एक पालतू कुत्ता ने अचानक हमला बोल दिया और मजदूर को बुरी तरह से काट कर लहूलुहान कर दिया। तड़के सुबह शोभनाथ पासी के दोनों पुत्र सनम और अमन की मदद से, सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां सही तरीके से उपचार किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी-धनजी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना-सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम-काजीपुर निवासी-शोभनाथ पासी पुत्र स्व० चंद्रिका प्रसाद,क्षेत्र के ग्राम-खेजुरी स्थित-राजेश गुप्ता की दुकान मे काफी दिनों से कम करते आ रहा है और वे प्रत्येक दिन की भांति, गुरुवार की रात्रि लगभग आठ बजे खेजुरी से ड्यूटी करके, वापस साइकिल द्वारा ग्राम-हथौज,बालूपुर,महाथापर के पाण्डेय बाबा के ईट भट्ठा होते हुए,अपने घर काजीपुर आ रहे थें कि मुख्य पीच मार्ग पर स्थित ग्राम-मुस्तफाबाद निवासी-इंदल वर्मा के ईट भट्ठा पर वर्षो से पाला गया, पालतू कुत्ता ने शोभनाथ पासी पर हमला बोला दिया। शोभनाथ संभल पाता इससे पहले पालतू कुत्ते ने गंभीरता से उसे काट कर लहूलुहान कर दिया। जिससे शोभनाथ के शरीर से काफी खून बहने लगा। शोभनाथ मौका पाते ही, किसी तरह से बीच बचाव करते हुए वहां से भाग कर अपने घर पहुंचा।
परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे फौरन प्राथमिक उपचार के लिए लोकल डॉक्टर के पास ले गए। जहां पट्टी कर बहते खून को रोका गया और बताया गया कि सुबह सरकारी स्वस्थ्य केंद्र पर जा कर रेबीज़ का इंजेक्शन लगवा लिया करें जिससे राहत मिलेगी और पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-सिकंदरपुर मे मरीज के दोनों पुत्रों सनम और अमन के द्वारा पर्ची बनवा कर उपचार करवा लिया गया था।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)