पुलिस पिटाई से कुंदन कुमार की मौत हुई है, पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग

वैशाली /हाजीपुर। भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, क्षेत्र संख्या 20 केपूर्व जिला पार्षद पति ललित कुमार के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं की टीम रघुनाथपुर इमादपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 इमादपुर गांव जाकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर कुंदन कुमार के मौत के बारे में विस्तृत जानकारी लिया।

नेताओं ने बताया कि कुंदन कुमार के पिता राम इकबाल साहनी अपने घर से पूरव मत्स्य पालन हेतु 1 साल के लीज पर तालाब लिए हैं। इस तालाब के किनारे सुबह में मछली देखने कुंदन कुमार गया था। भगवानपुर पुलिस अवैध शराब बनाने वालों की तलाश में पहुंची, कुंदन कुमार पुलिस को देखकर कहीं नहीं भागा, वहां पहुंचते ही पुलिस ने राइफल के कुंदे से उसके ब्रेन पर मार दिया जिसके कारण तत्काल उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने उसके शव को पोखर में उलट दिया। जहां शव बरामद हुआ है, मात्र 2 फीट पानी है। सहनी परिवार का बच्चा बच्चा तैरना जानता है, जिंदा अवस्था में 25 /50 फीट पानी में जाने पर भी वह तैयार कर निकल सकता था।

मृतक कुंदन कुमार का फाइल फोटो
मृतक कुंदन कुमार का फाइल फोटो

अब भगवानपुर पुलिस मृतक कुंदन कुमार के पिता पर केस नहीं करने का दबाव बना रही हैं। कुंदन के पिता औरंगाबाद जिला में मजदूरी का काम करते हैं, घटना के समय वे गांव में नहीं थे। घटना की सूचना मिलने पर सीधे सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे, ग्रामीणों ने पुलिस बर्बरता के विरोध में घंटों सड़क जाम किया था। जिस केस में मृतक के रिश्तेदार संबंधियों को भी फसाया जा रहा है।

माले नेताओं ने कुंदन कुमार के हत्यारे पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा देने, सड़क जाम के नाम पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने, इमादपुर वार्ड नंबर 9 जहां 60 घरों का गरीबों का टोला है, को सड़क से जोड़ने की मांग किया है।

नेताओं ने कहा कि भाजपा गठबंधन की डबल इंजन सरकार पूरे बिहार में संविधान और लोकतंत्र को मसलते हुए, दलित, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर दमनअभियान चला रही है, यदि कोई अपराध भी करता है तो संविधान उसे मौत के घाट उतारने का अधिकार पुलिसकर्मियों को नहीं देता। नेताओं ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने वाली इस दमनकारी सरकार को जरूर दंड दिया जाएगा।

 

राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *