सिरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक की और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की और नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है क्योंकि जिस तरह की बातें वे करते थे 370 या 400 पार जनता ने उन्हें दिखा दिया है। जिस तरह का बीजेपी ने देश में माहौल बना रखा था, जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।
कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार की नीतियों को लेकर भी सवाल खड़े किये और कहा कि हरियाणा सरकार तो युवाओं के बारे में सोचती ही नहीं है। हरियाणा का युवा किस तरह से विदेशों की रूख कर रहा है। बेरोजगारी है और विदेशों में उनका शोषण हो रहा है। यहां भी उनका शोषण हो रहा है और NEET की परीक्षा में तो सब ने ही देखा क्या हाल हुआ है। कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।