आईजीएल गैस लीकेज से किचन में लगी आग

Ghaziabad news : थाना कौशांबी स्थित वैशाली सेक्टर 1 में एक फ्लैट के किचन में आग लग गई। आग की सूचना पर फायर स्टेशन वैशाली से दमकल की गाड़ी भेजी गई। ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन के अंदर प्लास्टिक और अन्य सामान में आग लग गई थी। जो धीरे-धीरे बाकी फ्लैट को अपने कब्जे में ले रही थी। दमकल कर्मियों ने हौज पाइप फैलाकर और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। धुंआ अधिक होने के चलते स्मोक एक्जॉस्टर लगाकर धुंआ को बाहर निकल गया। पता चला है कि आईजीएल गैस पाइपलाइन में लीकेज के चलते आग लगी थी। चीफ फायर आॅफिसर राहुल पाल ने बताया कि बुधवार की दोपहर फायर स्टेशन वैशाली में सूचना मिली कि प्लाट नंबर 404 सेक्टर 1 वैशाली के फ्लैट में आग लग गई है। इस सूचना पर दमकल कर्मियों की गाड़ी दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मौके पर देखा ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन में आग लग गई है। जो धीरे-धीरे फ्लैट के बाकी हिस्से में फैल रही है।
दमकल कर्मियों ने हौज लाइन फैलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश करी। साथ ही बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाई गई। पूरे फ्लैट में धुआं भर गया था जिसको फायर यूनिट ने स्मोक एक्जॉस्टर की मदद से बाहर निकाला।

शेयर करें