पांच हजार के लिए मासूम बच्ची का अपहरण

पड़ोसी की बेटी को आरोपी ले गया झांसी, पुलिस ने मोबाइल ट्रैक कर पकड़ा
Ghaziabad news  : एक युवक ने मात्र 5 हजार रुपए के लिए पड़ोस में रहने वाली 7 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। आरोपी बच्ची को लेकर 450 किलोमीटर दूर झांसी लेकर पहुंचा। झांसी से ट्रेन बदलकर वापस गाजियाबाद आया। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। उससे बच्ची भी बरामद कर ली है।

Ghaziabad news

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि 8 मार्च को गांव भोवापुर निवासी कृष्णा गुप्ता ने अंजली के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि पड़ोस में रहने वाला मदन उनकी बेटी को किडनैप करके ले गया है। रिहाई के बदले पांच हजार रुपए की फिरौती मांग रहा है। पुलिस ने तुरंत इस मामले में कई टीमों का गठन किया। आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने शुक्रवार देर रात गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 45 वर्षीय मदनपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। मदनपाल मूल रूप से में जिला महोबा के गांव बिलवई का रहने वाला है और गाजियाबाद में मजदूरी करता है।

Ghaziabad news

जरूरत थी, इसलिए किया अपहरण: आरोपी
पूछताछ में मदनपाल ने बताया कि, ‘मुझे पांच हजार रुपए की सख्त जरूरत थी। इसलिए पड़ोसी कृष्णा गुप्ता की बेटी अंजली का अपहरण किया। अपहरण के बाद मैंने पड़ोसी दुकानदार अमित को फोन किया और रिहाई के बदले पांच हजार रुपए मांगे। जिसके बाद अंजली के मां-बाप सहित कई लोगों के फोन मेरे पास आए। मैंने सभी से अपनी मांग दोहराई। मैं अंजली का अपहरण करके ट्रेन से झांसी ले गया। इसी दौरान मुझे शक हुआ कि पुलिस पीछा कर रही है। जिसके बाद मैं ट्रेन से उतरा और बिना टिकट लिए गाजियाबाद वापस आने के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बैठ गया। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन से उतरा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad news

शेयर करें