13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा जयंती समारोह

डॉ. बीआर.अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने ली शपथ
Ghaziabad news प्रतिवर्ष की भांति बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर की जयंती डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वध्यान में 3 दिन 13,14 व 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा। समिति के स्थाई सदस्यों की देखरेख में समिति का चुनाव किया गया जिसमें ललित दास अध्यक्ष राहुल सिंह महासचिव कृपाल सिंह कोषाध्यक्ष विक्की आनंद बिल्लू लेखा परीक्षक के पद पर चुने गए। चुनाव समिति ने डॉ० बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव पार्क में शपथ दिलाई।
इस मौके पर स्थाई सदस्य डॉक्टर चरण सिंह ,आरपी सिंह, हर स्वरूप ठेकेदार, हरीश हितेषी, भजन लाल, बाबूलाल, तिलकराम, मंगू सिंह, चंद्रभूषण, बाबू लाल गौतम, कमलेश कुमारी एडवोकेट, आनंद सिंह चंद्रेश ,सतीश बौद्ध ,ओंकार सिंह पहलवान, हरीदत्त जाटव ,पन्नालाल कश्यप (पूर्व मंत्री), पदम सिंह, दीपक गौतम ,रजनीश कुमार (चिकन वाले),जितेंद्र बौद्ध, देवानंद ,रामकुमार ,नरेंद्र कुमार, रीना बौद्ध, राहुल (मुलायम )पार्षद, बिट्टू ,सचिन गौतम ,जितेंद्र गौतम, सुंदरपाल, प्रवेश कुमार ,संघ्रत्न गौतम, एडवोकेट संजीव कुमार ,अमित कुमार ,जुगनू गौतम, कमलेंद्र गौतम ,डॉ मनीष कुमार ,राजकुमार गौतम ,सुभाष कुमार (टेंट वाले) टिंकू, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

शेयर करें