जसराना पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार 

Firozabad / Jasrana news :  संपत्ति के लालच में अपने दोस्तों एवं पत्नी के साथ मिलकर अपने ही माता-पिता की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पुत्र एवं चार अन्य के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पूरा मामला थाना एका क्षेत्र के गांव नगला रमिया का है । थाना एका क्षेत्र के गांव नगला रमिया निवासी योगेश उर्फ बीटू, सुशील कुमार, अंकित, रवि एवं रश्मि देवी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। एका  थानाध्यक्ष शिवभान सिंह द्वारा दर्ज कराए मामले में कहा है कि पांचों पर हत्या करने एवं हत्या की साजिश करने का आरोप है। पुलिस ने गैंग का लीडर सुशील को बताया है । पुलिस ने गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शिवभान सिंह ने कहा न्यायालय के निर्देश पर अंकित को जेल भेज दिया है । विदित हो कि नगला रमिया थाना एका निवासी राकेश कुमार अपने बड़े पुत्र योगेश उर्फ बीटू की हरकतों से परेशान होकर एटा में अपनी पत्नी गुड्डी देवी एवं पुत्र प्रदीप के साथ रह रहे थे। 28 मई 2023 को वह गांव में अपनी खेती को पैसों पर उठाने के बाद पैसा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान योगेश उर्फ बीटू ने अपनी पत्नी रश्मि देवी, सुशील, अंकित एवं रवि के साथ मिलकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें से सुशील, योगेश एवं रवि जेल में बंद है। अंकित पुत्र दिनेश चंद्र और महिला रश्मि को जमानत मिल गई थी। प्रदीप ने संपति के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया था ।
Firozabad / Jasrana news
  सीओ जसराना ने ये दी जानकारी  –
 क्षेत्राधिकारी जसराना श्यामजीत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में एक महिला सहित पांच लोग आरोपी थे । तीन पहले से ही जेल में बंद है। महिला और युवक जमानत पर है। गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । जबकि महिला की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । जल्द ही महिला को जेल भेजा जाएगा । पांचों पर दंपति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है ।
Firozabad / Jasrana news
शेयर करें