जेल में कैद कैदी ने किया आत्महत्या, हुआ हंगामा, परिजनों ने दाह संस्कार करने से किया इंकार

उत्तर प्रदेश. मऊ जिला जेल में बलिया के रहने वाले दुष्कर्म के आरोपी की आत्महत्या को लेकर परिजनों में रोष है। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों ने दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंचे अधिकारी घरवालों को मनाने में जुटे रहे।

तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के खैराखास मधुबनी मौजा निवासी 24 वर्षीय युवक मुकेश यादव का शव सोमवार सुबह गांव पहुंचा। परिजन शव को न लेने और अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए। एडीएम-डीपी सिंह और एसपी-अनिल कुमार झा परिजनों को समझाते रहे, लेकिन वह सुनने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान कई बार नोकझोंक की भी स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात की गई।

परिजनों का आरोप है कि जिस पास्को एक्ट के मामले में मुकेश को जेल भेजा गया, वो लड़की बालिग है। दोनों ने मंदिर में शादी की थी। लड़की उसकी पत्नी बनकर उसी के घर में रहती है। एडीएम-देवेंद्र प्रताप सिंह व एडिशनल एसपी-अनिल कुमार झा सोमवार सुबह मृत युवक के घर पहुंचे।

शव लेने के लिए मृत युवक की पत्नी व अन्य परिजनों को मनाने में घंटो लगे रहे,लेकिन मुकेश के परिजन मुआवजे में एक करोड़ रुपये,दो बीघा जमीन व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। मांग पूरी होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े रहे।

इस संबंध में मुकेश की पत्नी बनकर घर में रह रही लड़की का कहना है कि वह बालिग है। एक निजी कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी कर ली है। मुकेश यादव के साथ मंदिर में शादी की है। पिता और भाई शादी पर राजी नहीं हुए और मुकेश पर मुकदमा दर्ज करा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लड़की के बालिक होने व मर्जी से शादी करने के बावजूद पुलिस द्वारा मुकेश पर पास्को एक्ट लगाया गया। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। मुकेश को गिरफ्तार करने के बाद पहले बलिया जेल और फिर वहां से मऊ जेल स्थानांतरित किया गया था। मऊ जेल के शौचालय में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। एसपी-विक्रांत वीर ने बताया कि परिजनों को मनाने की कोशिश की जा रही है,समाचार लिखे जाने तक मौके पर फोर्स तैनात रहीं।

प्रदीप बच्चन (वरिष्ठ संवाददाता, बलिया)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *