GOPALGANJ : संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण

गोपालगंज। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठवें चरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए गोपालगंज -17 लोकसभा में मतदान दिवस 25 मई 2024 तैयारियों के लिए जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम, उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों और संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ।

इस क्रम में आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को बरौली प्रखंड के देवापुर पंचायत के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देवापुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 160 ,161 उच्च विद्यालय देवापुर क्रमशः दाया भाग और बॉंया भाग एवं 162 ,163 ,164 ,165 और 166 मध्य विद्यालय देवापुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय देवापुर बाया भाग मतदान केंद्र संख्या 162 ,मध्य विद्यालय देवापुर दाया भाग 163 ,मध्य विद्यालय देवापुर मध्य भाग 164 ,मध्य विद्यालय देवापुर उत्तरी छोर 165 और मध्य विद्यालय देवापुर दक्षिणी छोर मतदान केंद्र संख्या 166 संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं ।जिसको लेकर विधि व्यवस्था एवं मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली गयी और आवश्यक निदेश दिये गये।इस क्रम में मतदान केदो की बुनियादी सुविधाओं आदि के निरीक्षण के लिए जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा नवृजित प्राथमिक विद्यालय दुर्गा मंदिर बतरदेह पंचायत राज कार्यालय बतरदेह एवं आंगनबाड़ी केंद्र बतरदेह के मतदान केंद्र संख्या 178, 179 ,180 और 181 बालिका बिहार विद्यालय दाया भाग का निरीक्षण किया गया। बुनियादी सुविधाओं को देखकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बच्चों के लिए डेक्स ब्रेन्च की अनुपलब्धता के बारे में जानकारी ली और संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने वहां उपस्थित आम मतदाताओं से मतदान दिवस की तारीख पूछी जिस पर उनके द्वारा बताया गया और जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को अपने मतदान प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस क्रम में मतदान केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं आदि के निरीक्षण के लिए जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा नवृजित प्राथमिक विद्यालय दुर्गा मंदिर बतरदेह पंचायत राज कार्यालय बतरदेह एवं आंगनबाड़ी केंद्र बतरदेह के मतदान केंद्र संख्या 178 ,179 ,180 और 181 बालिका बिहार विद्यालय दया भाग का निरीक्षण किया गया। बुनियादी सुविधाओं को देखकर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बच्चों के लिए डेक्स ब्रांच की अनुपलब्धता के बारे में जानकारी ली और संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित आम मतदाताओं से अन्य समस्याओं के बारे में पूछा गया ,मतदान दिवस की तारीख भी पूछी गयी जिस पर उनके द्वारा बताया गया और जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को अपने मतदान प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया इस क्रम में आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को बरौली प्रखंड के देवापुर पंचायत के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देवापुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 160 ,161 उच्च विद्यालय देवापुर क्रमशः दाया भाग और बॉंया भाग एवं 162 ,163 ,164 ,165 और 166 मध्य विद्यालय देवापुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय देवापुर बाया भाग मतदान केंद्र संख्या 162 ,मध्य विद्यालय देवापुर दाया भाग 163 ,मध्य विद्यालय देवापुर मध्य भाग 164 ,मध्य विद्यालय देवापुर उत्तरी छोर 165 और मध्य विद्यालय देवापुर दक्षिणी छोर मतदान केंद्र संख्या 166 संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं ।जिसको लेकर विधि व्यवस्था एवं मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली गयी और आवश्यक निदेश दिये गये।इस क्रम में मतदान केदो की बुनियादी सुविधाओं आदि के निरीक्षण के लिए जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा नवृजित प्राथमिक विद्यालय दुर्गा मंदिर बतरदेह पंचायत राज कार्यालय बतरदेह एवं आंगनबाड़ी केंद्र बतरदेह के मतदान केंद्र संख्या 178 ,179 ,180 और 181 बालिका बिहार विद्यालय दॉंया भाग का निरीक्षण किया गया। बुनियादी सुविधाओं को देखकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बच्चों के लिए डेक्स ब्रेन्च की अनुपलब्धता के बारे में जानकारी ली और संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

उनके द्वारा वहां उपस्थित आम मतदाताओं से अन्य समस्याओं के बारे में पूछा गया ,मतदान दिवस की तारीख भी पूछी गयी जिस पर उनके द्वारा बताया गया और जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को अपने मतदान का प्रयोग निर्भीक होकर करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इसके पश्चात बरौली प्रखंड के बेलसंड पंचायत में 255 ,256 पंचायत भवन बेलसंड दाया भाग ,बॉंया भाग 257 ,258 ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसंड नारायण दाया भाग, बाया भाग और मतदान केंद्र संख्या 259 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसंड तिवारी 260 ,प्राथमिक विद्यालय देवीगंज दाया भाग 261 ,प्राथमिक विद्यालय देवीगंज बाया भाग और माधोपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,माधोपुर के मतदान केंद्र संख्या 249 ,250 ,उच्च विद्यालय माधोपुर के 251 और 252 ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर, धरीक्षण प्रसाद उच्च विद्यालय प्लस टू माधवपुर बरौली ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमर साह मतदान केंद्र संख्या 253 और 254 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर बेलसंड ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहा उर्दू ,बधेजी पंचायत के मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान दिवस के पूर्व सभी कमियों को पूरा करने के निदेश दिये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री मंकेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौली, अंचल पदाधिकारी बरौली एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी ,संबंधित बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

इसके पश्चात बरौली प्रखंड के बेलसंड पंचायत में 255 ,256 पंचायत भवन बेलसंड दाया भाग ,बॉंया भाग 257 ,258 ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसंड नारायण दाया भाग, बाया भाग और मतदान केंद्र संख्या 259 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसंड तिवारी 260 ,प्राथमिक विद्यालय देवीगंज दाया भाग 261 ,प्राथमिक विद्यालय देवीगंज बाया भाग और माधोपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,माधोपुर के मतदान केंद्र संख्या 249 ,250 ,उच्च विद्यालय माधोपुर के 251 और 252 ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर, धरीक्षण प्रसाद उच्च विद्यालय प्लस टू माधवपुर बरौली ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमर साह मतदान केंद्र संख्या 253 और 254 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर बेलसंड ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहा उर्दू ,बधेजी पंचायत के मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान दिवस के पूर्व सभी कमियों को पूरा करने के निदेश दिये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौली, अंचल पदाधिकारी बरौली एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी ,संबंधित बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

प्रभात तिवारी (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *