अररिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान, द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चिन्हित सभी पोलिंग पार्टी-सह-ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर का आज निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी-सह-ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर क्रमशः 47 रानीगंज एवं 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र हेतु अररिया अररिया कॉलेज, 46 नरपतगंज एवं 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति, 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र हेतु अल शम्स मिल्लिया कॉलेज अररिया तथा 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र एम.एल.डी.पी.के. यादव कॉलेज अररिया को बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेन्डमाईजेंशन के उपरांत विधानसभावार आवंटित ईवीएम-वीवीपैट को पोलिंग पार्टी-सह-ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर मे सिफ्ट किया जाना है। निरीक्षण के के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा पोलिंग पार्टी-सह-ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान डिस्पैच सेंटर पर वाहनों का ठहराव स्थल तथा पोलिंग पार्टियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग स्थल चिन्हित किया गया।
बताया गया कि बज्रगृह निर्माण के क्रम में विधानसभावार डिस्पैच केन्द्र पर EVM Strong Room में बूथवार क्रमानुसार लेखन आदि कार्य सुनिश्चित किया जाना है, ताकि पोलिंग पार्टी-सह-ई.वी.एम. डिस्पैच के क्रम में संबंधित बूथ के पार्टी को उसी बूथ के ई.वी.एम. एवं अन्य सामग्रियां आवंटित की जा सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अमित रंजन, वरीय प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन-सह-जि0लो0शि0नि0 पदाधिकारी अररिया, अपर समाहर्ता आपदा अररिया, नोडल पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपैट कोषांग, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
मंटू राय (संवाददाता)