BALIA UP: सलेमपुर 71निर्वाचन क्षेत्र-सिकंदरपुर विधान सभा अंतर्गत समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यालय में 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बहस करते हुए केंद्रीय कार्यालय द्वारा पूर्व सांसद-रमाशंकर राजभर (बिदार्थी) को इस क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर पार्टी के लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया है। वहीं भावी सांसद रमाशंकर राजभर ने लोगों को आभार व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन के तहत,यह बैठक विधानसभा-सिकंदरपुर के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष-रामजी यादव की अध्यक्षता के दौरान विधायक-मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने अपने संबोधन में कहा कि “सलेमपुर 71,संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के विधान सभा-सिकंदरपुर मे अपनी पार्टी को आप लोगों ने आगे रखा है।इसे स्थापित किए जाने का समय आ गया है।अब एक बार फिर से इतिहास को दोहराने का वक्त आ गया है।हमे अपने प्रत्याशी-रमाशंकर राजभर को भारी मतों से विजई बनाना है”।
बताया जाता है कि इस बैठक मे सभी घटक दलों मे,जिला सपा अध्यक्ष-संग्राम सिंह यादव के साथ ही कांग्रेस पार्टी के-ब्रजेश सिंह,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष-सुशांत पाठक, माले पार्टी के-लाल साहब,समाजवादी पार्टी से महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष-कंचन भारती के अलावा-भीम यादव, डॉ०मदन राय,भीष्म यादव,वीर बहादुर वर्मा,आनंद यादव,मदन मिश्रा,राज कुमार जायसवाल इत्यादि नेताओं ने भी अपनी अपनी बात रखी। इस बैठक का संचालन अनंत मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)