छोटी जमीन खरीदने वालों की शामतः धौलाना में जमकर हो रही अवैध प्लाटिंग

धौलाना। धौलाना समेत आस पास के ग्रामों में आजकल खेतो में छोटे छोटे प्लाॅट काटकर बेचने का खेल जमकर खेला जा रहा है। छोटी जमीन खरीदने वालों की शामत आयी है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योकि काॅलोनाइजर अवैध तरीके से काॅलोनी काट कर चले जाते है लेकिन उनकी करनी को छोटे भूखंड खरीदने वालों को भुगतना पड़ता है। अब धडल्ले से अवैध प्लाटिंग का कारोबार खुब फल फूल रहा है, नियमों को ताक पर रख कॉलोनी काटने वाले भोले भाले लोगों को ठगने का कार्य कर रहे है फर्जीवाड़े कर लोगों को चुना लगा रहे है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: मोदी के पास है भारत को विकसित बनाने की प्लानिंग : बराला

 

बीते दो वर्षो से धौलाना आयी तेजी
बीते दो वर्षो से धौलाना समेत आस-पास के क्षेत्रो में तेजी से नई औद्योगिक ईकाई स्थापित हुई है। मसूरी, गुलावठी रोड और धौलाना पिलखुवा रोड पर सड़क के किनारे की भूमि के दामो में तेजी से वृद्धि हुई है धौलाना समेत कई गांवो कि भूमि ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी में अधिसूचित है। अगर कोई व्यक्ति निजी कॉलोनी विकसित करनी होती है तो उसे प्राधिकरण से अनुमति लेनी होती है लेकिन मात्र राजस्व संहिता के धारा 80 के तहर भूमि का प्रकार बदलाव कर अवैध कॉलोनाइजर धड़ल्ल्ले से कालोनी काट रहे है ।

 

ये भी पढ़ें: निःशुल्क शिविर में 45 मरीजों की हुईं आंखों की जाँच  

तेजी से बदल रहा लैंडयूज
धौलाना तहसील में बीते सात माह में सरकारी पट्टों को शंकरमणिय और कृषि भूमि को अर्क्शक घोषित करने का खेल चल रहा है । बहुत तेजी से लैंडयूज बदल रहा है। प्राधिकरण के द्वारा अधिसूचित भूमि के प्रकार को बदलने के लिए पहले अनुमति लेनी होती है अवैध प्लाटिंग की आड़ में अवैध कॉलोनाइजर खरीदी गई भूमि के पास स्थित ग्राम समाज की भूमि को भी बिक्री कर दिया जाता है अवैध कोलोनाइजर आम खरीदार को इस संबंध में बाद में जानकरी हो पाती है । अगर कोई कॉलोनाइजर किसी कॉलोनी में 25 प्लाट काटता है तो वह 30 प्लाट तक बिक्री कर देता है। अगर कोई व्यक्ति प्लाट खरीदता है और वह दो साल तक उस पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं करता तो कॉलोनाइजर उस प्लाट को दूसरी बार किसी अन्य को बेच देता है।

शेयर करें