नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने की आदत है तो तुरंत बदल लें, नही तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस करेंगी ये कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस लगातर शहर को जाममुक्त करने की कोशिश कर रही है। इस क्रम में में आज कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए एसीपी ट्रैफिक प्रथम के नेतृतव में यातायात पुलिस द्वारा गोलचक्कर चैक, सेक्टर-15, 37, 125, 126, 104, 62, गौर सिटी, जगतफार्म गोलचक्कर के आस-पास अनाधिकृत रूप से वाहनों सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 27 वाहन क्रेन की मदद से टो किये गये, 34 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 6 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस समय समय पर करती है। वहीं एसीपी यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में रोड सेफ्टी सैल द्वारा सेक्टर-108 ट्रैफिक पार्क में पाथ-वे स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतो के बारे मे जानकारी दी गयी तथा महामाया बालिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 

यह भी पढ़ें: PM Modi: सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम ने एक्स पर जताई खुशी

ये हुई कार्रवाई

1. बिना हेल्मेट – 3410
2. बिना सीट बेल्ट – 111
3. तीन सवारी – 67
4. मोबाइल फोन का प्रयोग – 31
5. नो-पार्किंग – 823
6. विपरीत दिशा – 476
7. ध्वनि प्रदुषण – 19
8. वायु प्रदुषण – 27
9. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 76
10. रेड लाईट उल्लंघन – 126
11. बिना डीएल – 48
12. अन्य – 377

कुल ई-चालान – 5591
कुल सीज वाहन – 34

शेयर करें