समय से राशन वितरण नहीं हुए तो होगी कार्रवाई – राजेश नागर

चंडीगढ़। हरियाणा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद से ही भाजपा के विधायक जनता के हितों में कार्य करने को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। अगर बात फरीदाबाद की करें तो मतगणना पूर्ण होने के अगले दिन से ही फरीदाबाद से जीत दर्ज करने वाले सभी भाजपा विधायकों को संबंधित अधिकारियों एवं विभागों के साथ बैठक करते देखा गया था।

आज 6 नवंबर को तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। इस मामले में जान बूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई सहन नहीं की जाएगी।

श्री नागर आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी।

राजेश नागर ने बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक़ से वंचित न रहे, हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है।

ग़रीबों को एएवाई तथा बीपीएल कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा समय पर पहुंचाने के लिए उन्होंने जहां अधिकारियों से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपो पर राशन एक तारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके। उन्होंने सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से जिला एवं मुख्यालय स्तर पर निगरानी की जानी चाहिए। इससे डिपो होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और किसी भी प्रकार के धांधली की संभावानाओं से भी बचा जा सकेगा।

श्री नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप्प और मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए। निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए, मिलीभगत से कई डिपो का लाइसेंस लेने वालों के खि़लाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *