नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें कई वादों के साथ जो अहम वादा किया गया है वह है सीएए कानून को रद्द करने का। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम ‘इंडिया’ समूह के हिस्से के तौर पर जब गठबंधन की अगली सरकार बनेगी तो इन वादों को पूरा करेंगे।
कुल 42 सीटों पर 7 चरणों में होगी मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा की तीन सीटों पर मतदान किया जायेगा। जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 7 मई को चार सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 8 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 20 मई को 7 सीटों पर वोटिंग होगी। छठे चरण में 25 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी और आखिरी चरण में 1 जून को राज्य की 9 सीटों पर मतदान होगी।