ग्रामीण एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
गोपालगंज।जिले के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही,कोल्हुआड़ बगही एवं पटखौली गांव के बीच स्थित चंवर में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग सौ एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया।ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड के गाड़ी के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीह बगही,कोल्हुआड़ बगही एवं पटखौली गांव के बीच स्थित चंवर में अचानक आग लग गई।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप पकड़ कर फसलों को अपने आगोश में लेने लगा।जिसे देख ग्रामीणों में चींख पुकार मच गई। स्थानीय मुखिया एवं ग्रामीणों के द्वारा कटेया थाने में घटना की जानकारी दी गई।फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक पहुंची तबतक भारी मात्रा में फसल जलकर राख हो गई।इस दौरान कोल्हुआड़ बगही,डीह बगही,रामदास बगही, बेलवा,मझवलिया व अगल-बगल के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी अगर कुछ समय बाद पहुंचती तो आग कोल्हुआड़ बगही गांव को भी अपने लपेटे में ले सकती थी।उक्त गांव के काफी करीब तक आग विकराल रूप में पहुंच चुकी थी। जिसे गांव में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।वहीं आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीण अलग-अलग तरह की बातें आपस में कर रहें है।कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग चंवर में स्थित एक पीपल के पेड़ के पास गांजा पी रहे थे।उन्हीं लोगों के लापरवाही से यह घटना हो सकती है।बता दे कि इस समय फसल पूरी तरह से पक कर तैयार है और गेहूं की कटाई भी धड़ल्ले से चल रही है।इस अगलगी ने किसानों के अरमानों का पानी फेर दिया है।
इस संबंध में कटेया अंचलाधिकारी सुजाता राज ने बताया कि दो हल्का कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल में फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।जांच के बाद नियमानुसार जो भी सरकारी मदद संभव होगा दिया जाएगा।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)