Bihar Araria : चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की मौत

अररिया। अररिया-फारबिसगंज मार्ग में बरदाहा लाइन चौक के पास वाहन की चपेट में आने से चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृत होमगार्ड जवान के परिजन भी सदर अस्पताल अररिया पहुंचे जिसके बाद मृत होमगार्ड जवान के शव का पोस्टमार्टम कराके के उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

मृत होमगार्ड जवान की पहचान मुजफ्फरपुर के धबोली गाय घाट निवासी कैलाश सहनी के 33 वर्षीय बेटे रोशन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

जिला पदाधिकारी अररिया के कार्यालय से प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में शनिवार को अररिया जिलान्तर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के बरदाहा चौक के निकट हुए सड़क दुर्घटना में रौशन कुमार, गृहरक्षक सैन्य संख्या 233244 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा गम्भीर रूप से घायल गृहरक्षक को प्राथमिकी जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रोशन कुमार, गृहरक्षक को फारबिसगंज विधानसभा के मतदान भवन कन्या प्राथमिक विद्यालय, डोरिया सोनापुर में चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया था।

मंटू राय (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *