स्वास्थ्य विभाग ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

Jasrana news :कस्बा जसराना में स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली,  जिसके जरिए स्वास्थ्य विभाग ने अ​धिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना से निकाली गई। रैली जसराना के प्रमुख मार्गो से होती हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विमल उपाध्याय ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कहा कि आपका एक मत आपका भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट में बहुत ही ताकत होती है। जिसका उपयोग सभी मतदाताओं को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में तीसरे चरण में मतदान होना है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में आप लोग अपने-अपने मत का प्रयोग करें। रैली के दौरान बीपीसीएस सीमा वर्मा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
शेयर करें