VAISHALI (BIHAR): प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा के अंतर्गत गर्भवती माताओं की हुई स्वास्थ्य जांच

वैशाली /राजापाकर। प्रत्येक महीना के 9 तारीख को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा कार्य क्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत से आए गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच  कर दवा दी गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के उपाध्यक्ष एवम डॉ मनीष द्वारा शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। होमोग्लोबिन , मधुमेह,एचआईवी, वजन सहित अन्य जांच किए गए एवं बी कंपलेक्स , आयरन, कैलशियम की गोलियां दी गई। वहीं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उन्हें भारी वजन नहीं उठाने ,खाने में पौष्टिक भोजन हरे साग सब्जी, फल, दूध, अंडा, मीट, मछली इत्यादि मात्रा के अनुसार लेने की सलाह दी गई।

सभी महिलाओं  को टेटनस का सुई लगाया गया एवं सभी  को अगले शिविर में अपने कार्ड लेकर नियमित आने का निर्देश दिया गया। ताकि नियमित उनके जच्चा बच्चा दोनों की जांच हो। जिससे प्रसव में कठिनाई न हो।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि आज शिविर में 139 गर्भवती महिलाओं के एएनसी की जांच की गई। शिविर ए एन एम प्रमिला कुमारी हेमा कुमारी सरिता कुमारी नवोदित कुमारी नीरू कुमारी गुंजन कुमारी समेत वीरेंद्र राय हेल्थ मैनेजर रवि कुमार आदि उपस्थित रहे

राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *