गोपालगंज। अलग-अलग थाना की पुलिस ने आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और 295 लीटर शराब तथा दो मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन भी पकड़ा है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार कटेया थाना अंतर्गत जमुनाहा जितन मोड़ एवं नटवा पुल के पास से दो बाइक एवं 83 लीटर देशी शराब के साथ 1. विजय कुमार पिता श्रीकिशन महतो सा० भटवलिया 2 राहुल कुमार पिता दयाशंकर महतो 3. सोनू कुमार महतो पिता स्व० हरिओम महतो दोनों सा० कांधगोपी तीनों थाना मीरगंज एवं 4. सूरज कुमार पिता वीरेंद्र गुप्ता सा० भगवानपुर थाना कटेया को गिरफ्तार किया गया तथा भोरे थाना अंतर्गत खोरही (हाहापुल) चेकपोस्ट से एक कार में 211.76 ली0 विदेशी शराब के साथ कामेश्वर प्रसाद पे० भगवान महतो सा0+थाना दिघवारा जिला सारण 2. धिरज राय पे0 राजेन्द्र राय सा० टरवा थाना खामपार जिला देवरिया (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद इन सभी तस्करों को पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया और उनकी गाड़ी तथा शराब को जप्त कर लिया गया है।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)