च्यवनप्राश के डिब्बे मे खोलकर देखा को जीएसटी अफसरों को लगा शाॅक

नोएडा जोन एसजीएसटी की सचल दल इकाई ने च्यवनप्राश के डिब्बे खोलकर देखा तो हैरान हो गए। दरअसल च्यवनप्राश के आड़ में शराब की बोतले लायी जा रही है। केएमपी एक्सप्रेसवे से ट्रक मेें जालंधर से मध्यप्रदेश के कटनी ले जाई जा रही 653 पेटी शराब बरामद हुई है। सचल दल ने बरामद शराब को आबकारी विभाग और पुलिस को सौंप दिया है। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई गई है। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

 

यह भी पढ़ें: Ramadan 2024: लोकसभा चुनाव के बीच रमजान व होली होने से पुलिस-प्रशासन सतर्क, क्या बोले DGP

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 विवेक आर्य के मुताबिक चार मार्च को सचल दल इकाई केएमपी एक्सप्रेसवे के सिरसा कट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक की जांच की गई। चालक ने जो कागज दिखाए। उसके मुताबिक, ट्रक में डाबर के च्यवनप्राश एवं अन्य प्रोडेक्ट जालंधर से कटनी ले जाया जा रहा था। कागज पर लिखे गए नंबर पर कॉल कर पूछताछ करने पर भेजने एवं पाने वाले व्यापारियों ने माल की जानकारी से इन्कार किया।

यह भी पढ़ें: UP Board exam 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा हुई सम्पन्न, नकल माफियाओं ने की असफल कोशिश

 

ट्रक में रखे सामान की जांच की गई तो पता चला कि ट्रक में डाबर के च्यवनप्राश की जगह बीयर व शराब ले जाई जा रही थी। जांच दल में सहायक आयुक्त सुजीत सिंह, अजय कुमार एवं प्रवीण सिंह शामिल थे। पुलिस का कहना है कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश की है। अरुणाचल प्रदेश में शराब की कीमत कम होने के कारण शराब तस्करी की जा रही थी। ट्रक नंबर आदि के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

शेयर करें