ग्रीस के सेना प्रमुख के भारत दौरे इन-इन देशों को लगी मिर्ची, यह है पूरा प्लान

नई दिल्ली। ग्रीस के आर्मी चीफ जनरल दिमित्रिस हूपिस का भारत दौरा अगले सप्ताह में तय है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध पहले के मुकाबले और भी मजबूत होगी। इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को ’रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाने से जुड़ी बातचीत होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के कर्मचारी पहले से ही संयुक्त प्रशिक्षण का एक गहन कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। इसके तहत ग्रीस के सैन्य बल भारत में राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और इसी तरह भारत के सैनिक ग्रीस में हिस्सा लेंगे। ’ग्रीस इनिओचोस’ और भारत ’तरंग शक्ति’ अभ्यास का आयोजन करता है। दोनों देश एक दूसरे की मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होने का भी प्लान बना रहे हैं। इसके अलावा सैन्य कर्मियों का आदान- प्रदान और सूचना, हाई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के मामलों में सहयोग की उम्मीद की जाएगी।

खबरों के मुताबिक ग्रीस के मिलिट्री चीफ अपने भारतीय समकक्ष अनिल चौहान और अन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक हथियारों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। चर्चा के केंद्र में लाल सागर के ऑपरेशन में ग्रीस की भागीदारी, भारतीय नौसेना के साथ सहयोग, और यूक्रेन का मुद्दा होगा। इस बातचीत में भारत, मध्य पूर्व, यूरोप कॉरिडोर को लेकर भी बातचीत संभव है। ग्रीस और भारत के संबंध लगातार गहरे होते जा रहे हैं।

भारत के हवाई अभ्यास में शामिल होगा ग्रीस
इसी साल की शुरुआत में ग्रीस के पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस भारत की राजयकीय यात्रा पर आए थे। इससे पहले पीएम मोदी भी ग्रीस का दौरा कर चुके हैं। दोनों देश एक दूसरे को महत्वपूर्ण मुद्दों पर समर्थन देता रहा है। ग्रीस के साथ अच्छे संबंध तुर्की को भी जवाब है। क्योंकि तुर्की और ग्रीस के बीच साइप्रस को लेकर विवाद है। वहीं तुर्की भारत के खिलाफ जाकर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देता रहा है। रिपोर्ट में तरंग शक्ति अभ्यास में वायु सेना की भागीदारी की पुष्टि हो गई है। सितंबर में चार विमान और सहायक कर्मियों को एशिया के सबसे बड़े हवाई अभ्यासों में से एक में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। हालांकि ग्रीस कौन से विमान भेजेगा यह तय नहीं हुआ है। लेकिन राफेल भेजने की बात चल रही है, क्योंकि भारत भी इनका इस्तेमाल करता है। इस कारण समर्थन में आसानी होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *