Greater Noida: पुलिस का चोर गिरोह पर शिकंजा, अब कंपनी मालिको को मिलेगी राहत, चोरों से ये माल बरामद

Greater Noida। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले सात चोरों को गिरफ्तार किया, उनके पास से चोरी के 48150 रुपए, तीन बंडल कॉपर, केवल के तार, दो गाड़ियां आदि सामान बरामद किया है। थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने प्लॉट नंबर 161 ए एवं प्लॉट नंबर 161 बी मैं हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री में चोरी करने वाले सात चोरों को गिरफ्तार किया, उनके पास से चोरी किया गया 6 बोरे अल्मुनियम, जनरेटर की बैटरी, एलसीडी एवं 48 150 रुपए तथा घटनाओं में प्रयोग की जा रही दो गाड़ियां बरामद की,

यह भी पढ़े :  आम जनता से ली अवैध शराब बिक्री होने की जानकारी 

 

थाना प्रभारी ने पकड़े गए  चोरों के नाम आकाश कुमार पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम बेलवा थाना आजादपुर जिला छतौली बिहार, मकसूद पुत्र शेर दिन निवासी महामेधा वाली गली थाना सूरजपुर, फखरुद्दीन पुत्र नजीर निवासी बेगमपुर, फिरोज पुत्र नजीर निवासी ग्राम तिल बेगमपुर, चांद पुत्र अब्दुल हामिद निवासी इरफान का मकान लखनावली  रोड, देवेंद्र सिंह पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी ग्राम भईपुर जनपद बुलंदशहर, राशिद पुत्र माधर सिंह निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद बताए हैं । सभी से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।

शेयर करें