Greater Noida News: मृतक वैभव सिंघल के परिजनों से मिले जेवर विधायक

Greater Noida News: वैभव हत्याकांड के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का कुछ लोग विरोध कर रहे है मगर इसी बीच धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि बिलासपुर के रहने वाले व्यापारी अरुण सिंघल के पुत्र वैभव सिंघल को बदमाशों ने अगवा कर हत्या कर दी थी। जिसमें स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या में शामिल लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया था। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रातरू लखनऊ विधानसभा सत्र से लौटकर मृतक वैभव सिंघल के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं दी।

यह भी पढ़े : Farmers Protest: एनएच-9, गाजीपुर फ्लाईओवर पर पर जाम से राहत, लेकिन इस ओर से गए तो रास्ता ही सील

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। मृतक वैभव सिंघल की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोएडा की पुलिस आयुक्त से पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी वार्ता हुई है।

शेयर करें