Greater Noida News: सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार: प्रवीण भारतीय

Greater Noida News। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर में बनाई जा रही सड़कें बनने के कुछ समय बाद ही जगह-जगह से उखड़नी एवं गड्ढा युक्त होनी प्रारंभ हो रही हैं,  जबकि सड़क बनने के बाद प्राधिकरण के मानकों के अनुसार 5 वर्ष तक ठीक रहनी चाहिए। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत एवं ठेकेदारों के द्वारा सड़क में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार करने मात्र से शहर की सड़कें लगातार टूट रही है। इस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक अनिल भाटी के नेतृत्व में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक सुनील कुमार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: भगवान शिव की पूजा में क्यों वर्जित है शंख, जानिए क्या है वजह

 

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सेक्टर 36 एवं सिग्मा फर्स्ट स्थित होली पब्लिक स्कूल के गोल चक्कर से 130 मी. रोड मथुरापुर गोल चक्कर तक सड़क का निर्माण लगभग ढाई वर्ष पूर्व किया गया था। जिस सड़क के निर्माण को करने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा कई बार प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल कर पत्र सौंप गए जिसके तत्पश्चात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस सड़क का निर्माण कराया। सड़क के निर्माण में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की सहभागिता से ठेकेदार ने दबाकर भ्रष्टाचार किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिस वजह से सड़क बनने के मात्र 6 महीने बाद ही सड़क जगह-जगह से उखड़नी प्रारंभ हो गई जिसकी शिकायत संगठन ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय से शिकायत की। जिसके बाद सड़क तो रिपेयर कर दी लेकिन भ्रष्टाचार एवं सड़क की गुणवत्ता की जांच आज तक नहीं हुई।
इस दौरान बलराज हूंण, अनिल भाटी, हरीश भाटी, रिंकू बैसला, अंकित भाटी, महेश नागर, धर्मेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

शेयर करें