Greater Noida: जीएलबीआईएमआर में एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम

Greater Noida । ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएलबीआईएमआर में सोमवार को एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।मुख्य अथिति और संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े : CAA law implemented: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जताया मोदी और गृहमंत्री का आभार

 

विभाग की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने पूर्व छात्रों के साथ उनके विचार और जीवन यात्रा पर गहन विचार साझा किए। सत्र में छात्रों ने ईटीएल की दुनिया की खोज पर चर्चा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के अपने अनुभवों से अवगत कराया।
“टीम सहयोग” के पूर्व छात्रों ने एक परिवर्तनकारी सत्र “कक्षा से क्यूबिकल्स” का भी आयोजन किया। अंत में एक प्रश्नओत्तर सत्र में प्रथम वर्ष के छात्रों ने पूर्व छात्रों से अपनी जिज्ञासा से भरे सवाल पूछे। कार्यक्रम के बाद क्रिकेट का एक मैत्री मैच खेला गया जिसे फैकल्टी इलेवन ने जीता। इस दौरान सभी अध्यापक गण और छात्र मौजूद रहे।

शेयर करें