फरीदाबाद वालों के लिए खुशखबरी! कृष्णपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा एवं राजेश नागर ने शुरू करवाया था कार्य…

फरीदाबाद। फरीदाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुत जल्द ही आप बल्लभगढ़-मंझावली रोड पर अपनी गाड़ियों से फर्राटा भर रहे होंगे। इस सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय पहले त्योहारों के कारण ठेकेदार एवं मजदूरों के छुट्टियों पर चले जाने की वजह से यह निर्माण रूका हुआ था। अब यह कार्य पुनः चालू कर दिया गया है। लहंडोला गांव के निकट से जितनी सड़क बची थी उसपर सीमेंट क्रंक्रीट से उसे बनाने का काम जारी कर दिया गया है।

विदित हो कि इस सड़क पर निर्माण कार्य को 22 दिसंबर 2023 को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर ने नारियल फोड़कर शुरू करवाया था। करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही इस 16 किलोमीटर लंबी सड़क को बल्लभगढ़ से तिगांव तक सीमेंट क्रंक्रीट से बनाया गया है। जबकि तिगांव से मंझावली रोड को रोड़ी-तारकोल से बनाया जा रहा है। लहंडोला गांव के निकट रोड को आरएमसी से बनाया जाएगा। जिसकी करीब दो महीने पहले खुदाई की गई थी। इस सड़क का निर्माण होने के बाद करीब 25 गांवों के लोगों का अवागमन सुचारू होगा। बल्लभगढ़-तिगांव रोड पर नीमका जेल, एनटीपीसी, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज तिगांव, तिगांव अनाज मंडी, मंझावली यमुना घाट आने-जाने के लिए इस रास्ते का प्रयोग किया जाता है। रोड निर्माण का काम पूरा होने पर सिटी बसों का भी संचालन हो जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *