करनाल। अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन हर कोई करना चाहता है। राम लला के आगे हर कोई अपनी मनोकामना रखना चाहता है। बहुत परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना हरियाणा चलाई गई है, जिसमें लोग बिल्कुल फ्री तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। यह योजना मनोहर लाल जब सीएम थे तब शुरू हुई थी और अब सीएम नायब सैनी इसे आगे बढ़ा रहे है।
आपको बता दें कि करनाल से दो एसी बसें अयोध्या के लिए रवाना की गई। इन बसों को हरी झंडी दिखाकर विधायक हरविंदर कल्याण और विधायक राम कुमार कश्यप ने रवाना किया। इन दो बसों में करीब 100 से ज्यादा तीर्थ यात्री राम लला के दर्शन करके आएंगे और यह यात्रा बिल्कुल फ्री रहेगी।