आरपीएस ऑरिया में धूमधाम से मनाया गया गणेश पूजा

फरीदाबाद। सेक्टर-88 स्थित आरपीएस ऑरिया सोसायटी में धूमधाम से गणपति बप्पा की पूर्जा अर्चना की गई। पहले दिन भगवान गणेश जी की मूर्ति की विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर समस्त सोसायटीवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

बीते दिन रविवार को भी विधिवत रूप से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के बाद हवन एवं दोपहर में भंडारा का कार्यक्रम रखा गया। सोसायटी के समस्त श्रद्धालुओं ने इस मौके पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और प्रयास किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भंडारा का प्रसाद पहुंचे।

बताते चलें कि इस अवसर का इंतजार सभी श्रद्धालु हर साल कर रहे होते हैं। जैसे ही गणपति बप्पा को घर लाने का शुभ मुहूर्त आता है सभी का प्रयास होता है कि अपने घरों, दुकानों, सोयाटियों अथवा संस्थाओं में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें और विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें। शास्त्रों में गणेश पूजा के फायदे के बारे में काफी विवरण मौजूद हैं।

सेक्टर-88 स्थित आरपीएस ऑरिया सोसायटी में इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ, नितिश, सोनिया, मनीषा, तनुज, मनोज, अभिजीत के अलावा कल्चरल कमेटी, आरडब्ल्यूए के साथ-साथ आरपीएस ऑरिया के लगभग सभी आवासीय मॉजूद रहे।

-करूणेश कैथल, वरिष्ठ संवाददाता, फरीदाबाद

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *