अपोलो केयर क्लिनिक परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य चांज कैंप का हुआ आयोजन

Vaishali/Hajipur, Bihar : राजापाकर में अपोलो केयर क्लिनिक के परिसर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श कैंप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर अविनाश कुमार एवं डॉक्टर जेसिका सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा कैंप में आए मरीजों की स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर परामर्श दी गई।

कैम्प  में आए महिला पुरुष बच्चों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी सहित अन्य जांच भी किए गए। मौके पर  महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। शिविर  को ले लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

डॉक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि हर माह में एक दिन अपोलो केयर क्लीनिक में निशुल्क जांच चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया जाता है। ग्राम समाज के गरीब गुरवे असहाय लोगों के निशुल्क चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रत्येक रविवार को बीपी और शुगर का निशुल्क जांच किया जाता है।
मौके पर उपस्थित व्यवस्थापकों में विशाल कुमार, आलोक कुमार, प्रभाकर कुमार, लालकेश्वर राय, एएनएम अनिता कुमारी, बीरकेश्वर राय, राजीव कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे।

राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *