मझौलिया। महानवा रामपुरवा वार्ड न 2 में अचानक लगी आग से पांच लोगों का घर जलकर खाक हो गया। इस अगलगी में नवशाद आलम,इरशाद आलम,इजहार आलम,समशाद आलम,इरफान आलम सहित पांच का घर जलकर खाक हो गया। अगलगी इतनी भयावक थी कि आग ने घर सहित घर मे रखा सारा सामान अपने आगोश में ले लिया है। सब कुछ जलकर खाक हो गया।
बताया गया है कि घर के सभी सदस्य कल के ईद का सामान खरीदने बाजार गये थे कि अचानक घर मे आग लग गई।जबतक घर के लोग बाजार से आते तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया। ईद के मौके पर घर मे मातम छा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया राजस्व कर्मचारी को भेज कर छती का आकलन करते हुए सरकार द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि उपलब्ध करा दी जाएगी । इधर स्थानीय मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
रवि रंजन कुमार पांडेय (संवाददाता)