शांतिदेवी कॉलेज में पांच दिवसीय गाइड कैप्टन शिविर शुरू  

shikohabad news :  जसलयी रोड स्थित शांति देवी आहूजा गर्ल्स कालेज ऑफ एजूकेशन में आयोजित पांच दिवसीय गाइड कैप्टन शिविर के प्रथम दिवस पर ध्वज शिष्टाचार और गाइड कलर पार्टी के साथ साथ गाइड वेशभूषा आदि की जानकारी दी गई । प्रशिक्षक विनीता, मनीष कुमार, संगीता ने मनोरंजक गाइड गीतों के माध्यम से छात्राओं को खूब हंसाया । कॉलेज के डायरेक्टर डाॅ. संजीव आहूजा व श्रीमती ईशा आहूजा ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि हम सभी गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के भविष्य का अनुशासित निर्माण करना है । प्राचार्य डाॅ अनीता शर्मा ने सभी को शिविर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर नवीन कुमार मिश्र, निधि कृष्णा, गीता सिंह , अशोक कुमार रायजादा, अमित कुमार सिंह  आदि  उपस्थित रहे ।
शेयर करें