गोपालगंज। जिले के हथुआ प्रखंड क्षेत्र के अटवा दुर्ग गांव में शुक्रवार को दोपहर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गेंहू के खेत में आग लग गई जिससे कई कट्टा गेंहू जलकर राख हो गई ।
पीड़ित किसान शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके खेत से होकर बिजली विभाग का तार गया है । तेज हवा के चलते तार आपस में स्पार्क कर रहा है । एक सप्ताह पूर्व भी उनके खेत में तार स्पार्क करने से गेंहू के खेत में आग लग गया था । जब इसकी सूचना उनके द्वारा बिजली विभाग के कनीय अभियंता लक्ष्मी नारायण गुप्ता को फोन कर दिया गया तो उन्होंने पीड़ित किसान को ही उल्टे धमकाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को जब खेत में दुबारा आग लगा तो ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया ।
बिजली विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में आगलगी की आशंका का भय बना हुआ है । बिजली विभाग के इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित किसान का कहना है कि बिजली विभाग फसल नुकसान का भरपाई करें।