भू विवाद में मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल, जीएमसी रेफर

बेतिया, मझौलिया (पश्चिम चंपारण)। गुरुवार के दिन रेहन जमीन के पैसा वापसी को लेकर सरपंच प्रमोद महतो ने पंचायती कर दिया। तत्पश्चात रेहन जमीन के पैसे को लेकर हुई हुई मारपीट। जिसमे समतुल्लाह मियां को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । परिजनों के सहयोग से मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बेतिया जीएमसी रेफर कर दिया गया ।

इस मामले को लेकर समतुलाह मियां के द्वारा थाने में आवेदन प्रतिवेदित किया । आवेदक ने आवेदन में लिखा है कि पूर्व में आरोपियों द्वारा मेरे ऊपर केस कराई गई थी । ₹15 हजार रुपए जो अपने डेढ़ कट्ठा जमीन पर रेहन रख कर लिया था ।जिसकी पंचायती सरपंच के द्वारा कर दी गई थी।लेकिन आरोपित अमीर मिया की पत्नी और उनके लड़का कलाम अंसारी व मनान अंसारी सभी साकिन पिपरा दुबे निवासी है।

अपने पैसा मांगने लगे और जमीन लेने की बात कही तो मैंने कहा कि आप अपना पैसा ले लो और मेरा जमीन छोड़ दो ।इसी बात को लेकर आरोपितो ने तू तू में में करते हुए मारपीट पर उतारू होगा । तथा हरवे हथियार से लैस होकर हम पर हमला बोल दिया । जिसके चलते मुझे मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दी गई ।बास से मुझे मार कर जिसे सर फट गया और बाया हाथ टूट गई। छुड़ाने गई पत्नी भी घायल है।इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मार- पीट होने की सूचना प्राप्त हुई है। अनुसंधान के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस।इस बावत आरोपीतो का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका ।

रवि रंजन कुमार पांडेय (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *