वैशाली। बरांटी थाना क्षेत्र अंर्तगत एनएच 322 स्थित बरांटी गांव के चौराहे पर देशी शराब लेकर जा रहे मोटरसाइकिल और टेम्पू में जोरदार टक्कर हूआ। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन चूंकि मोटरसाइकिल पर दो बोरा शराब लदा था इसलिए दोनों मोटरसाइकिल सवार टक्कर के बाद फरार होने में सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार देशी शराब तस्कर दक्षिण की तरफ से आ रहा था उसे उत्तर की ओर जाना था और टेम्पो जंदाहा के तरफ से आ रही थी। इसी बीच शराब तस्कर और टेम्पू मे जोरदार टक्कर हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल पर लगभग दो बोरा शराब लदा हूआ था। जिसमें टेम्पो और बाईक की टक्कर मे एक बोरी शराब नष्ट होकर रोड पर गिरा हूआ पाया। इस घटना के बाद शराब तस्कर बाईक छोरकर भागने मे सफल रहा।
बताते चलें कि टेम्पों में सवार एक महिला के साथ दो बच्चे थे बच्चे को हल्की चोटें आई हैं। महिला चकसिकंदर में टेंपो में सवार हुई थी, उसे पटना जाना था। उसी टेम्पो में फुलपुरा चकसिकंदर में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ तीन छात्र भी थे।
इस टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने बरांटी थाना को फोन कर बुलाया। जिसके बाद थाना के एएसआई तुलसी सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर आकर घटना की जानकारी लिए। घटनास्थल से एक बोरा देशी शराब और शराब तस्कर का एक स्प्लेंडर हीरो बाईक जप्त कर बरांटी थाना पर ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक घायल इंजीनियरिंग छात्रा की इलाज स्थानीय डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)