बलिया (यूपी) के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा नगर के भगत सिंह मोड़ के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार बाइक ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया, जिससे वृद्घ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तहसील पत्रकार डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका रसड़ा के वार्ड नंबर 15 स्थित मोहल्ला पूरब निवासी जमालुद्दीन शाह (60) शुक्रवार की रात लगभग दो बजे घर से भगत सिंह मोड़ पर मऊ से लौट रहे अपने पुत्र को लेने के लिए गए थे।उनका पुत्र मोहम्मद साबिर किसी काम से मऊ गया था। वह वहां से टेम्पो से तिराहे के पास आकर उतरा। इस दौरान वह अपने बेटे साबिर के साथ पैदल ही घर जा रहे थे। वह अभी भगत सिंह मोड़ से कुछ ही दूर आगे गए थे, तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
बेटे ने घायल पिता को सीएचसी रसड़ा लेकर पहुंचा, जहां पर अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। जमालुद्दीन की मौत की खबर परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सभी रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)