Farmers Protest: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में कई मार्गों पर जाम की स्थिति

Farmers Protest:

Farmers Protest: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में कई मार्गों पर जाम की स्थिति

Farmers Protest:फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर किसान मंगलवार (13 फरवरी) से पंजाब-हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों से राष्ट्रीय राजधानी आने वाले रास्तों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Farmers Protest:

किसानों के कूच को देखते हुए नोएडा बॉर्डर पर भी मंगलवार को पुलिस अलर्ट रही। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ सख्त पहरा रहा। बैरिकेड के पास जांच के बाद एक लेन से वाहनों को दिल्ली की तरफ निकाला गया। इस वजह से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर 14 घंटे से अधिक समय तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।
नोएडा-दिल्ली के सभी सीमाओं पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। दिल्ली पुलिस भी किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड और वाहन पंक्चर करने के लिए लोहे वाले नुकीले कांटे की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अलर्ट पर रही। किसान नोएडा बॉर्डर के आसपास नहीं दिखे, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से चौकसी बरती।

किसानों के दिल्ली कूच के चलते सिंघु बॉर्डर पर रात में सीमेंट के कई नए बैरिकेड्स भी लगा दिए हैं। सीमा पूरी तरह से सील है। दिल्ली से हरियाणा व हरियाणा से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लोग पैदल ही कई किलोमीटर तक का सफर कर रहे हैं।

किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान के कारण दूसरे दिन भी चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के साथ पुलिस की तैनाती की गई है। बुधवार सुबह भी सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर बॉर्डर पर बैरिकेड के साथ पुलिस की मुस्तैदी से दलित प्रेरणा स्थल, कालिंदी कुंज पर चेकिंग से ओखला बार्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन व डीएनडी फ्लाईवे पर चेकिंग से टोल प्लाजा लूप तक जाम है।

Farmers Protest:

शेयर करें