किसान आंदोलन ने उड़ाई पुलिस की नींद, 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात, जनता से पुलिस की अपील

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, मगर बात नहीं बन पाई। पुलिस केवल सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने का काम कर रही है, लेकिन प्राधिकरण और प्रशासनिक अफसर को किसानों की समस्याओं का हल ढूंढना चाहिए, जो कि अब तक नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते किसानों ने 13 से 16 फरवरी तक दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 500 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। इस बार किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर नोएडा दिल्ली समेत संपूर्ण एनसीआर में महा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने की आशंका है। चिल्ला, माॅडल टाउन, और कालिंदी कुंज बॉर्डर (Chilla, Model Town, and Kalindi Kunj Border) पर पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसानों पर नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़े: Breaking News: बस-कार की टक्कर, आग का गोला बने वाहन, चार की मौत, ऐसे बचाई यात्रियों ने जान

 

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव (DCP Traffic Anil Yadav) ने बताया कि किसानों के आंदोलन (farmers movement) को देखते हुए व्यापक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है। किसानों के मूमेंट को देखते हुए तय किया जाएगा कि किस रास्ते को खोलना है और किसको बंद करना है। अनिल यादव ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के यानी नोएडा के बॉर्डर मॉडल टाउन डीएनडी और कालिंदी कुंज पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा वीडियो से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल करें और जाम से बचें।

शेयर करें