फरीदाबाद. अपराध शाखा टीम 27 दिसंबर को सरूरपुर एरिया में गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास को हंसा कालोनी सरूरपुर फरीदाबाद से 510 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी विकास हंसा कालोनी सरूरपुर का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से ₹5000 में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी का थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियम अनुसार कार्रवाई की गई है।