फैक्टरी मालिक ने दिखाई हिम्मत, चोर को रंगे हाथों दबोचा

ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट के महिला उद्यमी पार्क स्थित फैक्टरी में सामान चोरी कर भाग रहे बदमाश को मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। फैक्टरी मालिक ने उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद से वीके सिंह के टिकट काटे जाने पर ठाकुर समाज ने जताया रोष

चैगानपुर गांव में रहने वाले मुमत्याज खान ने पुलिस को बताया कि उनकी फैक्टरी में चोर घुस गया। सुरक्षाकर्मी ने उसे देख लिया। सुरक्षाकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना उनको दी। इस बीच चोर सामान लेकर भाग निकला। फैक्टरी मालिक और सुरक्षाकर्मी ने कुछ दूर पीछा कर चोर को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया पकड़ा गया चोर संदीप हबीबपुर गांव में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी के पास से फैक्टरी से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।

शेयर करें