Ex Deputy CM Sisodia: जेल से बाहर आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया, इस शर्त पर मिली जमानत

Ex Deputy CM Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आप के नेता मनीष सिसोदिया को काफी समय बाद कुछ राहत मिली है। वह कल तीन दिनों के लिए जेल से बाहर आएंगे। बता दें कि उन्हें अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए जमानत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें जमानत दी है। मनीष सिसोदिया को भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनई जाना है। वह 13 से 15 फरवरी तक लखनऊ जा सकेंगे। 14 फरवरी को भतीजी की शादी है। इस दौरान ईडी ने कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर विरोध जताया था, मगर अदालत ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर करते हुए तीन की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली।

यह भी पढ़े: Greater Noida: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया युवक, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से ही कस्टडी पैरोल मिल चुकी है। वह हफ्ते में एक बार अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात कर सकते हैं। डॉक्टरों की माने तो सीमा सिसोदिया पिछले 23 साल से न्यूरो संबंधित बीमारी मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं। यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें दिमाग धीरे-धीरे शरीर पर से नियंत्रण खो देता है। बताया जा रहा है कि घर में अकेले रहने के कारण सीमा सिसोदिया के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा रहा है और तनाव के कारण उनकी सेहत और खराब हो गई है। यही सब देखते हुए अदालत ने पहले भी पत्नी से मिलने की इजाजद दी थी।

शेयर करें