एनएसएस द्वारा की गई श्रीराम विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता 

shikohabad news :  शनिवार को ए. के. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार यादव व विमल कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के पंजीकृत स्वयंसेवकों तथा अन्य छात्र छात्राओं ने भारत आंतरिक्ष सप्ताह के तहत मर्यादा  पुरुषोत्तम श्रीराम विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. मौकम सिंह यादव ने छात्र/छात्राओं को प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन को समझाते हुए छात्र-छात्राओं से संकल्प लिया कि हम सभी प्रभु राम के आदर्श जीवन चरित्र से मिली सीखों को अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से शामिल कर एक अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र उन्नति में सहयोग स्थापित करेंगे। इस मौके पर कॉलेज के अन्य शिक्षण भी मौजूद रहे।
शेयर करें