प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन:पूर्व के मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशप्त हुआ करता था गौतमबुद्धनगर, अफसर करते थे आकाओं को मालामाल

Greater Noida: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा अपना प्रचार कर रही है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रहे है। आज उन्होंने ने कहा कि मेरे से पहले के मुख्यमंत्रियों के लिए गौतमबुद्धनगर जिला अभिशप्त हुआ करता था। साथ ही यहां तैनात अधिकारी संरक्षण देने वाले अपने आकाओं को भ्रष्टाचार करके मालामाल करते थे। लेकिन उनके (योगी) कार्यकाल में स्थिति बदल गयी है और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग गया है।
बता दें कि आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में लोगों कोे संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये पूर्व के मुख्यमंत्रियों के अभिशप्त इसलिए हुआ करता था क्योंकि उनके द्वारा भेजे जाने वाले नौकरशाह यहां की जनता को कंगाल करते थे और अपने आपको और अपने संरक्षकों को मालामाल करते थे। यह तथ्य सबके सामने न आने पाए, इसके लिए उनके द्वारा प्रयास होता था कि इन तथ्यों पर धूल ही झोंकी जाए, जितनी पट्टी बांधी जाए। इसलिए गंधारी की पट्टी यहां बंधी ही रहती थी।

यह भी पढ़ें: संचारी रोगों पर विजय प्राप्त करेंगे निगम के स्वास्थ्य योद्धा 

उन्होंने कहा कि मैं देख के आश्चर्य में था और इन चीजों को सुनता था। फिर मैंने निर्णय लिया कि गौतमबुद्ध नगर जैसे उर्वरा क्षेत्र को मैं खुद चलकर देखूं। 2017 में यहां आकर मैंने समस्याओं को देखा। यहां के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने यहां की समस्याओं को उठाकर गौतमबुद्ध नगर को देश के अंदर ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान दिलाने का काम किया।
उद्यमियों को करते थे ब्लैकमेल
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में उद्यमी परेशान था, ब्लैकमेल किया जा रहा था, बेटियां असुरक्षित थी, कानून व्यवस्था चैपट थी लेकिन आज कहानी कुछ और है इस लिये इस सुरक्षित माहौल में आज हर कोई आना चाहता है। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर की चारों विधानसभा के विधायक और भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा सहित अन्य नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किया दावा, बायर्स को 15 साल बाद उनके फ्लैट मिले
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ वो लोग है, जिन्होंने जातिवाद के आधार पर सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। मेरे पास लोग आते थे और कहते थे कि जीवन भर की कमाई लगा दी लेकिन फ्लैट नहीं मिले। फ्लैट खरीददार को उनका मालिकना हक दिलवाने के लिए अमिताभ कांत कमेटी को तत्काल लागू कराया। इससे लोगों को 15 साल बाद उनके फ्लैट मिले। उन्होंने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जो कर्फ्यू लगाते हैं और एक तरफ हमारी सरकार है जो कांवड़ यात्रा कराती है। 56 लाख लोगों को मकान दिए हैं। देश में 10 करोड़ लोगों को फ्री में रसोई गैस के कनेक्शन मिले हैं।

यह भी पढ़ें: चश्मे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दुनिया भर में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की पहचान
सांसद महेश शर्मा ने कहा आज दुनिया भर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने अपनी पहचान बनाई है, पिछली सरकार में यहां कंपनियां यूनिट लगाने को तैयार नहीं थी। लेकिन आज दुनिया भर से बड़ी बड़ी कंपनी यहां अपनी इकाई लगाना चाहती हैं। सांसद बोले जब तक मोदी और योगी की जोड़ी रहेगी, गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान बनाता रहेगा। सीएम योगी के सुशासन ने सिद्ध कर दिया है आप सिर्फ एक राजनेता नहीं, मठाधीश नहीं बल्कि कुशल और सफल प्रशासक भी हैं।

शेयर करें