BALIA UP” नवका ब्रह्मस्थान पर ग्यारह हजार वोल्टेज का तार टूटा

बलिया(यूपी) के थाना-मनियर अंतर्गत-देवापुर स्थित”नवका ब्रह्म” स्थान पर,बृहस्पतिवार की तड़के सुबह तकरीबन 6:00 बजे,11000 वोल्टेज का विद्युत तार के अचानक टूट कर गिराने से लोगों मे खलबली मच गई।श्रद्धालु दहशत मे पड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद-बलिया के मनियर मे नवका ब्रह्म स्थान के पास स्थित तालाब के पूर्वी छोर पर यात्रियों के लिए लगे रावटी(टेंट) पर,11000 वोल्टेज का हाई टेंशन विद्युत तार टूट कर गिर गया।संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।

नवरात्र का पर्व चल रहा है। नवका ब्रह्म के स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। नवका ब्रह्म स्थान से लेकर बुढ़वा ब्रह्म तक श्रद्धालुओं का आने-जाने का तांता लगा रहता है। वहीं इन दोनों स्थानों पर काफी संख्या में नवरात्र में आए श्रद्धालु लोग रात्रि विश्राम भी करते हैं।तार टूटने की खबर पर लोग जूटे और दोनों तरफ से श्रद्धालुओं को रोक कर टूटे विद्युत तार को सड़क के किनारे हटा दिया गया। उसके बाद तत्काल विद्युत विभाग को भी सूचना दे दी गई ।मौके पर कर्मचारी पहुंच कर तार जोड़ने के लिए आए लेकिन”नवका ब्रह्म समिति” के व्यवस्था में लगे लोगों ने तार जोड़ने से मना कर दिया तथा कहा कि नवरात्र तक यहां तार न जोड़ा जाय। क्योंकि अगर तार टूटता है तो काफी संख्या में आए श्रद्धालुओं के साथ हताहत हो सकती हैं।लोग भीषण दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।कुछ लोग इस घटना को “नवका ब्रह्म” का चमत्कार बता रहे हैं। कि 11000 वोल्टेज के तार का अचानक गिराना और किसी का नुकसान नही पहुंचा ये चमत्कार नहीं तो और क्या है।वहीं बिजली विभाग का एक कर्मचारी अपना नाम उजागर न करने के शर्त पर बताया कि जब ज्यादा लोड पड़ता है तो तार टूट जाता है और पावर सप्लाई के यहां विद्युत करंट ट्रीप कर जाती है ।विद्युत विभाग के लोग 5-10 मिनट के बाद फिर ट्राई करते हैं।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि संजोग अच्छा रहा की तार टूटने के बाद विद्युत करंट ट्रिप कर गई तथा विद्युत विभाग के लोगों ने दोबारा चेक करने के लिए विद्युत करंट नहीं दिया नहीं तो काफी संख्या में लोग दुर्घटना का शिकार होते। इसकी जानकारी करने के लिए विद्युत विभाग-मनियर के जेई-कैलाश राव के मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव करना उचित नहीं समझा। फिर विद्युत विभाग के एसडीओ-आर के यादव से भी संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका भी फोन नहीं उठा। विद्युत विभाग के अधिकारियों के इस लापरवाही से लोग छूब्ध हैं।

प्रदीप बच्चन (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *