डीएम एसएसपी ने संवेदनशील केन्द्रों व मिश्रित आबादी क्षेत्र का किया भ्रमण 

Firozabad news : जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने गुरूवार को अपनी पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ शहर के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों, बूथों एवं मिश्रित आबादी मौहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने स्थानीय मतदाताओं, संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर उनसे सीधा सम्वाद किया और सभी से भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि किसी के द्वारा दिए गए प्रलोभन में न आकर अपने लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र होकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होने क्षेत्र के बीएलओ, राशन डीलर व स्थानीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह मतदान दिवस के दिन सुबह से ही मतदाताऑ को वोट करने के लिए घर से निकलवाऐं, पहले मतदान फिर जलपान करें।
Firozabad news
               डीएम, एसएसपी ने रसूलपूर क्षेत्र मिश्रित आबादी का भ्रमण करते हुए ज्ञान सरोवर इण्टर काॅलेज व सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर काॅलेज बाबू जी की बगिया हाजीपूरा के मतदान केन्द्रों पर पहुचकर वहां उन्होने उस क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों व सभी बूथों एवं आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और क्षेत्र के मतदाताओं व संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया, वही उन्होने छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को भी बताया। उन्होने सभी लोगों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह मतदान दिवस 7 मई से 2 दिन पूर्व अपने यहां आए हुए अतिथियों व रिश्तेदारों को प्रत्येक दशा में विदायी कर दें, उस दिन कोई भी बाहरी व्यक्ति जो उस क्षेत्र का मतदाता नही है और वहां पाया जाता है तो उसको गिरफतार कर जेल भेजा जाएगा और जिसके यहां ठहरा हुआ था उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए सघन तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर एसएसपी , अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, अपर नगर आयुक्त के अतिरिक्त स्थानीय पार्षदों, बीएलओं व राशन कोटेदारों ने भी स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए निर्भिक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
Firozabad news
शेयर करें