गोपालगंज।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आगामी 25 मई को छठवें चरण में लोकसभा गोपालगंज-17 के मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने ,भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम ,पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात,उपविकास आयुक्त अभिषेक रंजन द्वारा लगातार विभिन्न प्रखंडो के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहॉं के मतदाताओं से मिलकर उन्हे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचायकोट एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कुचायकोट प्रखंड के उचकागॉव पंचायत के नारायणपुर मतदान केन्द्र संख्या 212 और 213 के मतदाताओं के साथ चौपाल लगाया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कुचायकोट प्रखंड के नारायणपुर मतदान केंद्र संख्या 212 और 213 पंचायत उचकागॉव में बैठक के दौरान मतदाताओ से बातचीत कर उनके समस्याओं एवं व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली एवं मतदान तिथि 25 मई 2024 को अपने मतो का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही मतदाताओ को उपलब्ध कराए जाने वाले एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं) संम्बंधी आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गोपालगंज में छठे चरण में चुनाव कराया जाना है, जिसके लिए मतदान की तिथि 25 मई 2024 निर्धारित है, उक्त तिथि को गोपालगंज के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं, जिनमें पेयजल, महिला पुरुष शौचालय, प्रकाश, रैंम्प, व्हीलचेयर, मतदाता सहायक, हेल्प डेस्क, पहुंच पथ ,छाया इत्यादि शामिल है, उपलब्ध कराई जाएगी ,जिसकी तैयारियों को लेकर मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है और आम मतदाताओं एवं नागरिकों को अपना मत निश्चित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इस क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ०शशिप्रकाश राय,अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज डॉ०प्रदीप कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोपालगंज प्राँजल,प्रखंड विकास पदाधिकारी,कुचायाकोट एवं अन्य पदाधिकारीगण,संबंधित बी एल ओ आदि मौजूद रहे।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)