वैशाली /हाजीपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा समाहरणालय में लोक चुनाव सभा चुनाव को लेकर अर्द्ध सैनिक बलों के कमांडेंट के साथ बैठक की गई।
बताया गया की इनके डिप्लॉयमेंट का मुख्य उद्देश्य है लोगों में मतदान के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना। इसके लिए लगातार फ्लैग मार्च करें, छापेमारी करें। सिविल साइड से भी फीडबैक प्राप्त करें। थाना, सीओ और बीडीओ के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। अपराधियों की सूची स्थानीय थाना से ले लें।
उन्हें बैठक में बताया गया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी है। इसलिए वे इस पर भी नजर रखें। पारा मिलिट्री के आने का असर दिखना चाहिए। एक भयमुक्त चुनाव का माहौल बनाएं। अगले हफ्ताह सेक्टर पदाधिकारियों की अगली बैठक में पारा मिलिट्री फोर्स के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
बैठक में एसएसबी, सीआईएसएफ, मिजोरम एसएपी के कमांडेंट मौजूद थे। बैठक में एडीएम, OSD, आर्म्स सेक्शन के प्रभारी,डीएसपी( मुख्यालय), कमांडेंट, होमगार्ड के साथ हाजीपुर, महनार और महुआ के एसडीएम और एसडीपीओ भी मौजूद थे।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)