गोपालगंज। जिले के मंडल कारा चनावे में देर रात पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित जिलाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम तमाम वरीय पदाधिकारी के साथ पहुंच गए और पूरे मंडल कारा की जांच पड़ताल की गई।
चुनाव को लेकर अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाया गया इसके पहले जेल से लगभग दो दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधियों को दूसरे बाहर के जेलो में भेजने की तैयारी भी प्रशासन के द्वारा कर ली गई है और इसको लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू है ताकि चुनाव से पहले बड़े अपराधियों को इस जेल से दूसरे जिलों के जेल में इन्हें स्थानांतरित किया जा सके चुनाव में कैदियों के द्वारा कई तरह से विधि व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है इसी को लेकर जिला प्रशासन ने जेल के अंदर भी जांच पड़ताल किया है ताकि संवेदनशील चीजों को बरामद कर दोषी कैदियों पर कार्रवाई की जाए।
देर रात जेल में हुई छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया और पदाधिकारीयो ने एक-एक सेल की जांच पड़ताल की इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)