वैशाली /हाजीपुर। आज दिनांक 18.04.24 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा मतपत्र पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग, वीडियो ग्राफी सह आईटी कोषांग, लाइव वेव कास्टिंग एवं कंप्यूटर प्रबंधन कोषांग की समीक्षा बैठक की गई।
विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा आगामी चुनाव के तैयारी के समीक्षा के पश्चात जिलाधिकारी ने सबों को अब तक किये गये कार्यों की विवरणी तथा आगामी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
कार्य योजना के साथ अगली बैठक दिनांक 20 4.2024 को 10:00 बजे पूर्वाह्न में आहूत की गई है। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एडीसीपी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)